न्यूयार्क, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय मूल के एक अमेरिकी न्यायाधीश को चार अन्य अधिवक्ताओं सहित नेशनल एशिया पैसिफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन (एनएपीएबीए) के डेनियल के इनौये ट्रेलब्लेजर पुरस्कार के लिए चुना गया है।
इंडिया वेस्ट की सोमवार की रपट के मुताबिक, एनएपीएबीए के बयान में कहा गया है कि अमूल थापर को न्यू ऑलियंस में छह नवंबर को एनएपीएबीए सम्मेलन में यह सम्मान दिया जाएगा।
एनएपीएबीए ने आठ अक्टूबर को एक बयान जारी कर अन्य एशियाई प्रशांत अमेरिकी (एपीए) अधिवक्ताओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विजेताओं का आभार प्रकट किया है।
बयान के मुताबिक, “एनएपीएबीए दर्शाई गई परिकल्पना, साहस और लगन का सम्मान करता है। इसने विधि व्यवसाय और उसके साथ ही एपीए समुदाय के लिए महत्वपूर्ण और स्थायी योगदान दिया है।”
2007 में देश की सीनेट द्वारा नियुक्ति के बाद थापर अमेरिका में प्रथम दक्षिण एशियाई अमेरिकी अनुच्छेद तृतीय न्यायाधीश बन गए। इस पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने उन्हें अमेरिकी जिला अदालत में नियुक्त किया था।