नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अलकेश शर्मा दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा विकास निगम के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व प्रबंध निदेशक होंगे।
केंद्रीय कार्मिक, जन शिकायत तथा पेंशन मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईएएस अधिकारी अलकेश शर्मा को निगम के सीईओ व एमडी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।”
बयान के मुताबिक, साल 1990 बैच के केरल काडर के आईएएस अधिकारी की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी।
1,483 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना राज्य प्रायोजित औद्योगिक विकास परियोजना है।
औद्योगिक जोन को विकसित करने के लिए 100 अरब डॉलर की परियोजना छह राज्यों में फैली है, जो क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी और उद्योगों के विकास का क्रियान्वयन निगम के माध्यम से किया जाएगा।