नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। रिलायंस कम्युनिकेशंस के वरिष्ठ उप कार्यकारी अध्यक्ष अमित माथुर को एसोसिएशन ऑफ यूनिफाइड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एयूएसपीआई) का अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।
माथुर ने टाटा टेलीसर्विसिस के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट मामले) सुनील बत्रा की जगह ली है।
टाटा टेलीसर्विसिस के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अरुण कुमार को एयूएसपीआई का उपाध्यक्ष चुना गया।