तेहरान, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान की संसद ने मंगलवार को एक कानून को मंजूरी दे दी है, जिसमें कहा गया है कि सरकार तेहरान और विश्व शक्तियों के बीच हाल ही में हुए परमाणु समझौते को लागू कर सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कानून में ईरानी प्रशासन से आग्रह किया गया है कि जुलाई में स्वीकृत संयुक्त व्यापक कार्य योजना के क्रियान्वयन में अनुपातिक कदम उठाए जाएं।
ईरान ने यह समझौता पी5 प्लस1 देशों यानी जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों के साथ किया था।
ईरानी संसद में पेश किए गए प्रस्ताव के पक्ष में 161 ने मत दिया, 59 सदस्य इसके खिलाफ थे और 13 मतदान के दौरान सदन से अनुपस्थित थे।
प्रस्ताव में सरकार को समझौता लागू करने में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखने को कहा गया है। साथ ही प्रस्ताव में दबावों और खतरों की दृष्टि से पारस्परिक कदमों पर भी बल दिया गया है।