कैनबरा, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया में मंगलवार को आए ताजा विश्वास सूचकांक आंकड़ों से साफ हुआ है कि मैल्कम टर्नबुल की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति ने देश के कारोबारी जगत में एक नया विश्वास पैदा किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक का मासिक कारोबारी विश्वास सूचकांक मंगलवार को जारी किया गया। इसके मुताबिक देश के कारोबारी जगत के विश्वास में सितंबर में चार अंकों की बढ़त हुई है और यह अगस्त की गिरावट से उबर गया है। लेकिन, सूचकांक से यह भी पता चला कि विश्वास का स्तर इस साल के मध्य में पहुंचे ऊंचाई के स्तर से अभी नीचे है।
एएनजेड और राय मोर्गन का साप्ताहिक उपभोक्ता विश्वास सूचकांक अक्टूबर के पहले हफ्ते में बढ़कर 5.1 फीसदी हो गया है। यह बीते 15 हफ्तों का सर्वाधिक अंक है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह स्थानीय बाजार में सुधार आना, आस्ट्रेलियाई डालर का मजबूत होना और प्रधानमंत्री का बदला जाना है।
टर्नबुल सितंबर में अपनी पार्टी के आंतरिक चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को शिकस्त देकर प्रधानमंत्री बने थे। एएनजेड के मुख्य अर्थशास्त्री वारेन होगन ने एक बयान में कहा कि टर्नबुल की जीत का विश्वास बहाली में बड़ा योगदान है।