पणजी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा में कारा अधिकारियों ने विचाराधीन कैदियों के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा कथित तौर पर किए गए उत्पीड़न की जांच शुरू कर दी है। इन कैदियों में कुछ विदेशी भी हैं, जो मादक पदार्थ रखने के आरोप में जेल में बंद हैं।
महानिरीक्षक (कारा) एल्विस गोम्स ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा कि जांच का आदेश दे दिया गया है और उत्तरी गोवा के कोलवाले केंद्रीय कारा के अधिकारियों से एक रपट मांगी गई है।
गोम्स ने कहा, “आरोप है कि कुछ समय पहले सुरक्षाकर्मियों द्वारा कुछ कैदियों को पीटा गया था। मैंने कोलवाले केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक से एक रपट भेजने को कहा है।”
आरोप का रहस्योद्घाटन सोमवार को तब हुआ, जब एक कैदी ने सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स, ड्रग्स तथा साइकोट्रॉपिक तत्वों के जिला व सत्र न्यायाधीश डेसमंड डी कोस्टा को बताया कि जेल सुरक्षाकर्मी कैदियों का उत्पीड़न करते हैं।