नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंटरनेट की दुनिया के बादशाह गूगल ने अपने दो महत्वाकांक्षी हैंडसेट हुआवेई नेक्सस 6पी तथा एलजी नेक्सस 5एक्स लॉन्च किया है। 6पी की कीमत 31,990 रुपये, जबकि 5एक्स की कीमत 42,999 रुपये है।
हुआवेई नेक्सस 6पी का 32 जीबी संस्करण 39,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 64 जीबी की कीमत 42,999 रुपये होगी।
वहीं, एलजी नेक्सस 5एक्स की 16 जीबी संस्करण की कीमत 31,990 रुपये, जबकि 32 जीबी संस्करण की कीमत इससे पांच हजार रुपये अधिक यानी 35,990 रुपये होगी।
दोनों फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे।