पणजी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने राज्य के नेताओं, पुलिस अधिकारियों, दो समाचार पत्रों और 1,100 से ज्यादा मटका जुआ (जुए का अवैध रूप) सटोरियों और जुआ अभियान के मास्टरमांइड के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।
प्राथमिकी कार्यकर्ता काशीनाथ शेट्टी और चार अन्य याचिकाकर्ताओंकी ओर से एक याचिका दाखिल किए जाने के बाद बम्बई उच्च न्यायालय की पणजी पीठ के दिशा-निर्देश पर सोमवार को दर्ज की गई।
शेट्टी ने निवेदन किया था कि पुलिस को पुलिस, नेताओं और गैरकानूनी मटका जुआ चलाने वालों की साठगांठ की जांच करनी चाहिए। मटका जुआ गैरकानूनी है, लेकिन पूरे गोवा में चर्चित है।
मटका जुए ने 1970 के दशक में मुंबई और कोंकण क्षेत्र में जबर्दस्त लोकप्रियता पाई।
मटका जुए की लोकप्रियता इससे पता चलती है कि बाजी लगाने वाला महज एक रुपये में दांव लगा सकता है।
पुलिस के अनुमान के अनुसार, तीन राज्यों-महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में मटका जुआ उद्योग का सालाना कारोबार करीब 10,000 करोड़ रुपये है।
अपराध शाखा ने अब गुजरात के मटका जुआ सटोरियों के अलावा नेता किरण, अज्ञात नेता और अन्य नेताओं, दो समाचार पत्रों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
उच्च न्यायालय ने अपराध शाखा को हर छह महीने में जुआ संचालन के खिलाफ की गई कार्रवाई पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।