बेंगलुरू, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोबाइल एप के जरिए व्यक्तिगत परिवहन सुविधा देने वाली कंपनी, ओला ने मंगलवार को अपने एप पर देश की पहली सोशल राइड-शेयरिंग सुविधा लॉन्च की। उपभोक्ता ओला कैब की बुकिंग पर उसी आराम एवं सुविधा के साथ अपनी तरह के पहले और अनूठे सोशल राइड सिस्टम के फायदों का लाभ उठा सकेंगे।
इसके साथ ही ओला की टैक्सियों का इस्तेमाल पहले से भी अधिक किफायती हो जाएगा, क्योंकि उपयोगकर्ता कम से कम दो अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ सफर के किराये को साझा कर सकेंगे।
ओला शेयर शुरुआत में बेंगलुरू में तथा अगले तीन महीनों के दौरान पांच अन्य शहरों में उपलब्ध होगा। उपभोक्ता बेंगलुरू में किसी भी स्थान पर, किसी भी सफर के लिए मात्र 50 रुपये के आरंभिक किराए के साथ ओला शेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उपभोक्ता जिस सोशल ग्रुप का हिस्सा बनना चाहेंगे, उसके उपयोगकर्ताओं के साथ सवारी कर सकेंगे। सफर साझा करने के लिए उन्हें अजनबियों के साथ सवारी नहीं करनी पड़े, ऐसे में उनकी गोपनीयता को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। इसके लिए ओला ने अपने ऐप पर सोशल ग्रुप की अवधारणा को पेश किया है। इस ग्रुप अवधारणा के माध्यम से एक ही कार्यस्थल के सहकर्मी और एक ही कॉलेज के मित्र साथ में सफर कर सकेंगे।
एक उपयोगकर्ता एक समय में कई ग्रुप्स में शामिल हो सकता है और किसी भी ग्रुप के सदस्य के साथ राइड शेयर कर सकता है। जैसे ही उपयोगकर्ता ओला ऐप पर शेयर राइड के लिए रिक्वेस्ट भेजता है, उन्हें उसी मार्ग पर जाने वाले ग्रुप के अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़ दिया जाता है।