शिमला, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में नौ दिनों के नवरात्र पर्व की शुरूआत पर मंगलवार को मंदिरों में देश के विभिन्न भागों से की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।
उत्तर भारत में सबसे व्यस्त मंदिरों में से एक बिलासपुर जिले के नैना देवी मंदिर में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से भक्तों का जमावड़ा लगा है।
उना जिले के चिंतपुरनी मंदिर और कांगड़ा जिले के ज्वालाजी एवं ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।
नैना देवी मंदिर से एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “नौ दिनों के पर्व के दौरान हर रोज 30,000 से 40,000 श्रद्धालुओं के मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि नौ दिन की अवधि के दौरान मंदिर दिन में केवल दो घंटे के लिए ही बंद रहेगा।
हालांकि, मंदिरों में नारियल के चढ़ावे पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा, जिससे आतंकी हमलों के खिलाफ एहतियात बरती जा सके।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में भीड़ का प्रबंधन करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।”