गुंटूर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा रही है। उनका अनशन सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा।
गुंटुर में जगन के शिविर के आसपास वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पार्टी के नेता जगन की हालत बिगड़ने से काफी चिंचित हैं। जगन बहुत कमजोर हो गए हैं और अब ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जगन का वजन ढाई किलोग्राम कम हुआ है। चिकित्सक उनके रक्तचाप और शुगर स्तर पर नजर रखे हुए हैं। जगन अधिकांश समय जमीन पर लेटकर बिता रहे हैं।
जगन की सेहत बिगड़ने की खबर सुनकर उनकी मां वाईएस विजयम्मा उन्हें देखने अनशन स्थल पर पहुंचीं। जगन की पत्नी भरती लगातार पति के बगल में बैठी हुई हैं।
जगन का कहना है कि उनका अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे देती। पार्टी नेताओं का कहना है कि जगन की बिगड़ती हालत को देखते हुए केंद्र को तुरंत कदम उठाना चाहिए।
वाईएसआर कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की तेदेपा (तेलुगू देशम पार्टी) सरकार पर राज्य को विशेष दर्जा देने के मामले में देरी करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा है कि दोनों दल आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने वादे से पीछे हट गए हैं।
आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जगन का कहना है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद ही आंध्र पड़ोसी राज्यों की तरह विकास कर सकेगा।