कोलकाता, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। फुटबाल इतिहास के महानतम खिलाड़ी माने जाने वाले ब्राजीलियाई दिग्गज पेले फुटबाल के अलावा संगीत की भी अच्छी समझ रखते हैं।
38 वर्षो के बाद भारत दौरे पर आए पर पेले ने यहां एनएसएचएम नॉलेज कैंपस में संगीतकारों सुरेंद्रो और सौम्यजीत द्वारा पेश किए गए भारतीय फ्यूजन संगीत प्रस्तुति के दौरान पेले के पैर संगीत की धुन पर थिरकते रहे और उंगलियों से भी वह थाप देते रहे।
प्रस्तुति के बाद संगीत की धुन गुनगुनाते हुए पेले ने कहा, “यह थोड़ा-बहुत सांबा जैसा ही है।”
गौरतलब है कि सांबा ब्राजील में बेहद लोकप्रिय पारंपरिक संगीत शैली है। पेले द्वारा धुन गुनगुनाने पर वहां मौजूद दर्शकों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।
संगीत प्रस्तुति देने से पहले जब सौम्यजीत ने पेले का अभिवादन नमस्ते कहकर किया तो जवाब में पेले ने भी उन्हें नमस्ते कहा।
इस पर सौम्यजीत ने थोड़ा ऊंचे स्वर में नमस्ते दोहराया तो पेले ने माइक अपने हाथ में लेते हुए सौम्यजीत के साथ ऊंचे सुर में सभी को नमस्ते कहा।
इससे पूरे सभागार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने उनका अभिनंदन किया।