बीजिंग, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मनी की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन प्रदूषण धोखाधड़ी से प्रभावित 1,950 कारें वापस मंगाएगी। चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेकशन एंड क्वारंटाइन (एक्यूएसआईक्यू) ने सोमवार को एक बयान में यह बात कही।
कंपनी ग्राहकों के लिए एक समाधान को लेकर कार्यरत है और जल्द ही उसे चीनी अधिकारियों को सौंप देगी।
बयान के मुताबिक, फॉक्सवैगन यथासंभव जल्द से जल्द कारों को वापस मंगाएगी और चीन के ग्राहकों के हितों के संरक्षण को लेकर अधिकारियों को जानकारी देती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को यूएस एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी (ईपीए) ने फॉक्सवैगन को स्वच्छ वायु अधिनियम के उल्लंघन का एक नोटिस जारी किया था, जिसमें उसपर आरोप लगाया गया था कि उसने अमेरिका में साल 2008 से लेकर अबतक पांच लाख कारें बेचीं, जिनमें ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया गया था, जो परीक्षण के दौरान इंजन को कम उत्सर्जन के मोड में ला देता था।