अंकारा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने सोमवार को कहा कि जांच दल शनिवार को अंकारा में हुए दो बम विस्फोट के दो संदिग्धों में से एक की पहचान के करीब पहुंच चुका है। इन दो विस्फोटों में 97 लोगों की मौत हुई थी।
अंकारा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने सोमवार को कहा कि जांच दल शनिवार को अंकारा में हुए दो बम विस्फोट के दो संदिग्धों में से एक की पहचान के करीब पहुंच चुका है। इन दो विस्फोटों में 97 लोगों की मौत हुई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दावुतोग्लु ने कहा कि आत्मघाती हमलावरों के बचे अवशेषों का डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है।
तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा कि विस्फोट पहली नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और कड़ी करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
अंकारा में शांति रैली को निशाना बना कर किए गए बम विस्फोटों की किसी व्यक्ति या संगठन ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।