कोलकाता, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले ने सोमवार को भारत में फुटबाल के स्तर को सुधारने के लिए मूलभूत चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
पेले ने कहा कि देश के फुटबाल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फुटबाल स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर फले-फूले ताकि युवा प्रतिभाओं को विकास को पूरा मौका मिल सके।
पेले ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टूर्नामेंट की भी सराहना की और कहा कि इससे भारत में फुटबाल को लोकप्रियता मिलेगी।
38 वर्ष बाद भारत की यात्रा पर आए पेले ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फुटबाल के विकास के लिए भारत में जमीनी स्तर पर सुधार कार्यक्रम शुरू करने की जरूरत है। खिलाड़ियों को विदेशों में खेलने और प्रशिक्षण हासिल करने का मौका देना होगा, जहां उन्हें बेहतरीन अनुभव हासिल हो सके। वहां से आकर वे अपने अनुभव अन्य फुटबाल खिलाड़ियों से साझा करेंगे। लेकिन सबसे पहले काम जमीनी स्तर पर शुरू करना होगा।”
फुटबाल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण खिलाड़ी माने जाने वाले पेले ने कहा, “आईएसएल से देश में फुटबाल के स्तर में सुधार आएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।”