अबु धाबी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के सबसे सफल अनुभवी स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों को स्पिन के गुर सिखाएंगे।
पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए यूएई दौरे पर है।
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों मोइन अली, आदिल राशिद और समित पटेल सहित कुल सात स्पिन गेंदबाजों को इंग्लैंड परफॉर्मेस प्रोग्राम (ईपीपी) के तहत विटोरी के अनुभव का फायदा मिलेगा।
विटोरी के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट हैं। विटोरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच भी हैं।
नवंबर में दुबई में चलने वाले 10 दिन के ईपीपी कार्यक्रम में विटोरी जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर के साथ हिस्सा लेंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को ईपीपी के के मुख्य स्पिन गेंदबाजी कोच पीटर सुच ने कहा, “विटोरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले दो दशकों के दौरान कुछ सर्वाधिक सफल और प्रतिष्ठित स्पिन गेंदबाजों में हैं। ईपीपी में हम उन्हें शामिल करने से खुश हैं।”