वॉशिंगटन, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका ने शनिवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की।
इस हमले में 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा, “अमेरिका, अंकारा में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।”
अंकारा में एक शांति रैली से पहले शनिवार को हुए दो विस्फोटों में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 246 घायल हो गए।
यह विस्फोट एक रेल स्टेशन पर हुए, जहां कई संघों, नागरिक समाज संगठनों और कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक एक रैली कर रहे थे।
प्राइस ने कहा, “हम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और हमारे विचार इस हमले में घायल होने वाले लोगों के साथ हैं।”
उन्होंने कहा, “अमेरिका आतंकवाद से निपटने के प्रति तुर्की सरकार और उनके लोगों के साथ है।”