संयुक्त राष्ट्र, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शनिवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए बम विस्फोटों की निंदा की।
बान ने बम विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
अंकारा में एक शांति रैली से पहले शनिवार को हुए दो विस्फोटों में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 246 घायल हो गए।
बान की ओर से उनके प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि उन्हें इन आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।
बयान में कहा गया, “बान ने मृतकों के परिजनों तथा तुर्की की सरकार और लोगों के साथ संवेदना व्यक्त की है और साथ ही घायलों केजल्द ठीक होने की कामना की।”