ये विस्फोट रेलवे स्टेशन पर हुए, जहां विभिन्न यूनियन संघ, नागरिक समाज संगठन और कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों की रैली होने वाली थी। यह रैली दक्षिण-पूर्वी तुर्की में सरकार और कुर्दिश लड़ाकों के बीच संघर्ष के विरोध में आयोजित की गई थी।
समचार एजेंसी दोगान की रपट के मुताबिक, जिस समय विस्फोट हुआ, सैकड़ों की संख्या में लोग स्टेशन पर थे। हालांकि, अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहला विस्फोट रेलवे स्टेशन के सामने हुआ, जबकि दूसरा स्टेशन पर हुआ।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इससे देश की एकता को निशाना बनाया गया है।
वहीं, कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेसी पार्टी (एचडीपी) समर्थक नेता सलाहाद्दीन देमिरतस ने इन विस्फोटों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।