मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा रिलोडिड’ का फिनाले संगीत और डांस से ‘शानदार’ हो गया। बाल कलाकार-डांसर फैजल खान शो के विजेता चुने गए।
फिनाले शनिवार रात हुआ। ‘महाराणा प्रताप’ धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभा चुके फैजल का मुकाबला सहप्रतिभागी मोहित मलिक, सनाया ईरानी और शमिता शेट्टी से था। टेलीविजन अभिनेत्री सनाया शो की पहली फाइनलिस्ट रहीं।
फैजल को बतौर विजेता ट्रॉफी के अलावा तीन लाख रुपये और एक कार दी गई। फैजल पूर्व में डांस रियलिटी ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्र्ट्स 2’ के भी विजेता रह चुके हैं।
‘झलक दिखला जा रिलोडिड’ के जरिए बॉलीवुड के ‘हैदर’ शाहिद कपूर ने छोटे पर्दे पर कदम रखा है। वह शो के निर्णायकों में से एक थे। शाहिद के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय डांसर-अभिनेत्री व शो की पूर्व प्रतिभागी लोरेन गोटलिब, कोरियोग्राफर-गायक गणेश हेगड़े भी इसके निर्णायक थे।
शो की समापन कड़ी में जबर्दस्त डांस प्रस्तुतियों, गाने-बजाने और अभिनेत्री आलिया भट्ट के चुलबुलेपन ने चार चांद लगा दिए। आलिया फिनाले में अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ के प्रचार के लिए पहुंची थीं, जिसमें उनके जोड़ीदार शाहिद कपूर हैं।
आलिया ने बताया कि शो के प्रतिभागियों में फैजल उनके पसंदीदा प्रतिभागी हैं और उन्होंने उनके लिए वोट भी किया था।
‘शानदार’ के शीर्ष गीत पर आलिया और शाहिद की जबरदस्त नृत्य प्रस्तुति से फिनाले वास्तव में शानदार हो गया।