रियो डी जेनेरियो, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील के दिग्गज फुटबाल स्टार रोनाल्डीन्हो को स्विट्जरलैंड के एक फुटबाल क्लब से लुभावना प्रस्ताव मिला है।
रियो डी जेनेरियो, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील के दिग्गज फुटबाल स्टार रोनाल्डीन्हो को स्विट्जरलैंड के एक फुटबाल क्लब से लुभावना प्रस्ताव मिला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लांसनेट न्यूज पोर्टल ने खबर दी है कि 35 साल के रोनाल्डीन्हो को मलेशिया के क्लब फांग एफए से भी प्रस्ताव मिला है।
स्विस क्लब एफसी सियोन ने विवा कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोनाल्डीन्हो के सामने अपने साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया है।
रोनाल्डीन्हो बीते महीने ब्राजील के क्लब फ्लूमिनेंसी से अलग होने के बाद फ्री-एजेंट हैं। फ्लूमिनेंसी के लिए वह तीन महीनों में सिर्फ नौ मैच खेल सके।