पुतिन ने टीवी चैनल ‘रोसैया वन’ के साथ साक्षात्कार में कहा, “इस बुराई के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना जरूरी है। तुर्की में जो हुआ, वह यकीनन जघन्य आतंकवादी हमला था।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हमला तुर्की में सामान्य स्थिति अस्थिर करने का प्रयास है। यह चुनाव अभियान के दौरान उकसावे के उद्देश्य से किया गया हमला है।
गौरतलब है कि शनिवार को अंकारा में रेलवे स्टेशन पर एक रैली को निशाना बनाते हुए दो विस्फोट किए गए थे, जिसमें कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 186 घायल हो गए।
पुतिन ने बम धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रूस इन आतंकवादी चुनौतियों का सामना करने के लिए तुर्की के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।