मुरलीछपरा के पीएचसी पर बैरिया निवासी एक दंपति को बेटी पैदा हुई। जन्म के बाद उसे अस्पताल में छोड़कर रात के अंधेरे में उसके मां-बाप फरार हो गए। काफी खोजबीन के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को जब उस नए मेहमान को उसके माता-पिता नहीं मिले तो उस बेटी को अस्पताल की एएनएम इंदू पांडेय ने गोद ले लिया। इसके बाद पीएचसी के प्रभारी डॉ. व्यास कुमार ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस नवजात के मां-बाप की तलाश में जुटी हुई है। घटना के पीछे निरक्षरता, गरीबी या कुछ भी कहा जाए, लेकिन किसी भी परिस्थिति में माता कुमाता नहीं होती। आखिर उस नवजात का क्या दोष है। वह नवजात अपनी मायूस निगाहों से मां का इंतजार अस्पताल में कर रही है।