पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिहार की एक अदालत में शनिवार को एक मुकदमा दायर किया गया। यह मुकदमा उनकी ‘शैतान’ वाली टिप्पणी को लेकर दायर किया गया है।
अधिवक्ता अभिमन्यु यादव ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दायर किया है।
मोदी ने बिहार में अपनी एक रैली में कहा था कि आगामी बिहार चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का मुकाबला ‘शैतान’ के साथ है। ‘शैतान’ शब्द का प्रयोग उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के लिए किया था।
अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी का बयान आपत्तिजनक है और राज्य की जनता को दुख पहुंचाने वाली है।
निर्वाचन आयोग ने बिहार में प्रधानमंत्री के भाषण की समीक्षा करने का आदेश दिया है।