झांसी आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिली कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 12541 से गोरखपुर एक्सप्रेस में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ सिपाही सतेंद्र कुमार और राघवेंद्र व जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर पहुंचे और ट्रेन आते ही मिली सूचना के आधार पर लड़का व लड़की की तलाश शुरू कर दी। तभी उन्हें ट्रेन से उतरकर भागते हुए लड़का व लड़की नजर आए, जिन्हें देख पकड़ लिया गया।
आरपीएफ और जीआरपी जवानों के अनुसार, लड़का और लड़की को पकड़कर इसकी जानकारी लड़की के पिता को दी गई। सूचना मिलते ही इसी ट्रेन में सफर कर रहे लड़की का पिता भी उतरकर आ गया और बताया कि वह सीआरपीएफ एएसआई के पद पर काम करता है। वह कोच नंबर बी-2 के बर्थ नंबर 23 में अपनी बेटी के साथ सफर कर रहा था।
इसी ट्रेन में जनरल टिकट लेकर लड़की का प्रेमी भी उसका पीछा करते हुए सफर कर रहा था और रात्रि में फोन पर उसने उसकी लड़की से बात की, इसके बाद लड़की झांसी स्टेशन उतरकर भागने में सफल होती, इससे पहले ही उन्हें इसकी जानकारी हो गई और उन्होंने उन्हें अपने मकसद में कामयाब होने से रोक लिया।
वहीं इस दौरान लड़की अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद लगाए रही, लेकिन किसी प्रकार उसे समझाया गया और अपने पिता के साथ भेज दिया। बताया गया है कि लड़के का पिता भी सीआरपीएफ का जवान है। फिलहाल लड़के को वापस चेन्नई भेज दिया गया है।