बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक और आठवें विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष स्पेनिश स्टार राफेल नडाल चीन ओपन के फाइनल में एकदूसरे को खिताबी चुनौती देंगे।
शनिवार को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में नडाल ने विश्व के 28वें वरीयता प्राप्त इटली के फैबियो फोग्निनी को 7-5, 6-3 से सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसके बाद जोकोविक ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के ही डेविड फेरर को 6-2, 6-3 से मात दे दी।
नडाल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, हालांकि जोकोविक के खिलाफ उनकी जीत-हार का आंकड़ा 23-21 है।
ओवरऑल आंकड़े में भले नडाल का पलड़ा भारी हो पर पिछले सात मुकाबलों में नडाल, जोकोविक को हरा नहीं पाए हैं।
दूसरी ओर जोकोविक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार 28 मैच जीत चुके हैं। जोकोविक ने चीन ओपन में लगातार 25 सेटों में जीत हासिल कर फाइनल में दस्तक दी है।
जोकोविक को पहले ही सेट में हालांकि चीन ओपन में पहली बार सर्विस गंवानी पड़ी, लेकिन उन्होंने फेरर की सर्विस पर 57 फीसदी अंक हासिल करते हुए पहला सेट आसानी से जीत लिया।
दूसरे सेट में फेरर तीन गेम अपने नाम करने में सफल रहे और चीन ओपन में जोकोविक के खिलाफ किसी एक सेट में दो से अधिक गेम जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे।
इन सबके बावजूद जोकोविक को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने मात्र 74 मिनट में फेरर को बाहर का रास्ता दिखाया।