जेनेवा, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए फीफा के पूर्व अधिकारी कोस्तास टकास के अमेरिकी प्रत्यपर्ण को स्विट्जरलैंड ने मंजूरी दे दी है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टकास केमैन द्वीप समूह फुटबाल संघ के महासचिव भी रह चुके हैं तथा कोनकैकाफ से भी जुड़े रहे हैं।
टकास के पास अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का समय है, और उनकी अपील के बाद स्विस अपराध न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा।
टकास को फीफा के वार्षिक आम बैठक से ठीक पहले 27 मई को छह अन्य फीफा अधिकारियों के साथ ज्यूरिख से गिरफ्तार किया गया था।
अमेरिकी न्यायिक विभाग ने स्वीस सरकार से एक जुलाई को टकास के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था।
टकास पर फीफा विश्व कप 2018 और 2022 के क्वालिफाइंग मैचों के विपणन अधिकार के बदले एक अमेरिकी कंपनी से लाखों डॉलर की राशि रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का आरोप है।