जम्मू, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में शनिवार को गोहत्या और राज्य के निर्दलीय विधायक की ओर से पिछले दिनों आयोजित गोमांस पार्टी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया, जिसका व्यापक असर देखा गया।
बंद का आह्वान जम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने किया। बंद की वजह से शनिवार को यहां दुकानें, शैक्षिक संस्थान और सार्वजनिक परिवहन तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
बंद का आह्वान गोहत्या और राज्य के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद द्वारा श्रीनगर में बीते सप्ताहांत पर गोमांस पार्टी आयोजित करने के विरोध में किया गया था।
बंद के कारण यातायात साधनों की कमी देखी गई, जिसकी वजह से बैंकों, डाकघरों और सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति काफी कम रही।
जेकेएनपीपी के कार्यकर्ता शहर के रेजिडेंसी रोड पर इकट्ठा हुए और उन्होंने विरोध मार्च निकालने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से हट गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और अभी तक किसी भी तरह की अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।
जम्मू में गुरुवार को उधमपुर जिले के चेनानी शहर में गायों के तीन शव मिलने के बाद भी इलाके में तनाव फैल गया।
जम्मू क्षेत्र के चेनानी, उधमपुर और रियासी कस्बों में पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं और बंद बुलाया गया है।
अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को कुछ समय के लिए मोबाइल इंटरनेट सुविधा भी बंद कर दी।