लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह के अनुसार विभाग द्वारा प्रदेश में 72 नवीन पुल का निर्माण किया जायेगा। इसकी लागत राशि 242 करोड़ 62 लाख 65 हजार है। इस वित्तीय वर्ष के बजट में 24 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपये कुल राशि का 10 प्रतिशत स्वीकृत किया गया है। बजट में 10 प्रतिशत राशि का प्रावधान नवीन मद के रूप में शामिल किया गया है।
भोपाल संभाग में 11 नवीन पुल का निर्माण 33 करोड़ 85 लाख 62 हजार की राशि से किया जाना है। इसमें भोपाल में 11 करोड़ 44 लाख से ज्यादा की लागत से 5 पुल, रायसेन में 7 करोड़ 78 लाख 50 हजार की राशि से 3 पुल तथा 2 करोड़ 15 लाख 35 हजार रुपये से सीहोर, 5 करोड़ 59 लाख 49 हजार रुपये से राजगढ़ और 6 करोड़ 87 लाख 98 हजार रुपये से विदिशा जिले में एक-एक पुल का निर्माण होगा।
भोपाल जिले में बनने वाले 5 पुल में मिसरोद-सलैया मार्ग में कलियासोत नदी, इनायतपुरा-बिलखिरिया मार्ग में कलियासोत नदी पर, केरवा से कलियासोत डेम पहुँच मार्ग में कलियासोत नदी पर, आशाराम बापू चौराहा से आचारपुरा मार्ग में हलाली नदी पर पहुँच मार्ग सहित पुल का निर्माण होगा। रायसेन जिले में बाड़ी खुर्द से बाड़ी कलां मार्ग पर हिंगलाज मंदिर के पास बारना नदी पर, मंडीदीप-पड़ोनिया मार्ग के बेतवा नदी पर और सागर रोड से झिरिया मंदिर के पास बीना नदी पर पुल बनाया जायेगा। सीहोर जिले के नसरूल्लागंज के पास तिलाड़िया-खड़गाँव कोलार नदी, राजगढ़ जिले में खिलचीपुर-माचलपुर मार्ग में छापी नदी पर पहुँच मार्ग सहित पुल और विदिशा जिले में लटेरी-मुण्डेला-दपकन मार्ग पर टेम नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा।
नर्मदापुरम् संभाग के होशंगाबाद जिले में 2 करोड़ 51 लाख से ज्यादा की राशि से हथनापुरा से कोंडना मार्ग पर हथेड़ नदी पर पुल एवं पहुँच मार्ग बनाया जायेगा।
ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में भी 3 करोड़ 98 लाख 75 हजार की राशि से दो पुल का निर्माण किया जायेगा। इसमें घाटीगाँव में आंतरी तिलावली के मध्य खारी-खाटी नाले पर और किशोरगढ़-गढ़ी सलामपुर मार्ग में नोन नदी पर पुल का निर्माण होगा।
चम्बल संभाग में भी 6 नये पुल 31 करोड़ 75 लाख की राशि से बनवाये जायेंेगें। इसमें मुरैना जिले में 18 करोड़ 97 लाख 74 हजार लागत से 4 पुल तथा 2 करोड़ 81 लाख 23 हजार रुपये से श्योपुर और 9 करोड़ 96 लाख रुपये से भिण्ड में एक-एक पुल का निर्माण होगा। मुरैना के चार पुल में एम.एस.रोड से जरैना सुमावली पहुँच मार्ग में आसन नदी पर, कैलारस से पहाड़गढ़ पहुँच मार्ग में गदरेंटा नाले पर, महावीरपुरा-जैतपुरा एवं तिलावली के मध्य कुंवारी नदी पर और जौरा विधानसभा में ग्राम विचपई से घूघस के मध्य मासन नदी पर पुल का निर्माण शामिल है। इसी प्रकार श्योपुर जिले के प्रेमसर मूंडला मार्ग में खारी नदी पर पहुँच मार्ग सहित पुल और जिला भिण्ड में ग्राम बहादुरपुर के पास कालका माता मंदिर के पास सिंध नदी पर पुल का निर्माण होगा।
शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में कोठी गिवाली मार्ग में केवई नदी पर पुल बनेगा। निर्माण पर 3 करोड़ 79 लाख से ज्यादा की राशि व्यय होगी।
जबलपुर संभाग में 12 नये पुल का निर्माण होगा। निर्माण में 39 करोड़ 56 लाख 45 हजार रुपये खर्च होंगे। इसमें जबलपुर जिले में 12 करोड़ 19 लाख 62 हजार लागत से 2 पुल, छिंदवाड़ा जिले में 11 करोड़ 57 लाख 51 हजार रुपये से 5 पुल, सिवनी जिले में 11 करोड़ 27 लाख 33 हजार रुपये से 3 पुल तथा नरसिंहपुर में एक करोड़ 14 लाख 91 हजार और बालाघाट में 3 करोड़ 37 लाख 8 हजार की राशि से एक-एक पुल बनवाया जायेगा।
जबलपुर जिले में 2 पुल में मीरगंज-भेड़ाघाट मार्ग में बैनगंगा नदी पर और बेलखेड़ा-कराईघाट बरमान मार्ग में हिरन नदी पर पुल निर्माण शामिल है। छिन्दवाड़ा जिले में बनने वाले 5 पुल में सौंसर-मोहगाँव मार्ग में सरपा नदी पर, पांढुर्णा-अमरावती मार्ग में वर्धा नदी पर, सौंसर विधानसभा क्षेत्र में रझाड़ी पीपला से कोण्ढर मार्ग में जाम नदी पर, हलालखुर्द से बेलपेठ मार्ग में पेंच नदी पर और समसवाड़ा से सांख खमरा मार्ग में ओढा नाले पर पुल बनेगा। सिवनी के 3 पुल में लखनादौन-कपारगढ़ खर्सी मार्ग में शेर नदी पर, केवलारी उगली मार्ग पर सागर नदी पर और बरवारी पायली बर्रा सादक सिवनी मार्ग में बैनगंगा नदी पर पुल का निर्माण शामिल किया गया है। नरसिंहपुर जिले के कठोतिया लिंगा मार्ग में धमनी नदी पर और बालाघाट जिले में सरेखा-सुरवाही-खैरलांजी मार्ग में बंजर नदी पर पहुँच मार्ग सहित पुल का निर्माण किया जायेगा।