नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) एकजुट भारत के लिए खड़ी है और जनता देश में उभर रहे दो तरह की राजनीति में से एक का चुनाव करे।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि राजनीति का पहला मॉडल युवाओं को बेरोजगार व अशिक्षित रखकर उन्हें दंगा व नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल करने का प्रयास करता है।
आप नेता ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा, “कुछ पार्टियां इस तरह की राजनीति कर रही हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति का दूसरा मॉडल युवाओं को शिक्षा, कौशल व रोजगार प्रदान करता है और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यो के लिए इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा, “देश को एकजुट करने के लिए आप इस राजनीति का अनुसरण कर रही है।”
केजरीवाल ने कहा कि लोगों को यह फैसला करना है कि लोग किस मॉडल का समर्थन करते हैं।