राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग (एनएचएफपीसी) के एक अधिकारी वांग बिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि गंभीर मानसिक रोग से ग्रस्त पुरुषों व महिलाओं का अनुपात 1.07:1 है, जिनमें से 4.67 फीसदी लोगों में इन बीमारियों का पारिवारिक इतिहास रहा है।
वांग ने कहा कि लगभग 83.6 फीसदी मरीजों के शिक्षा का स्तर माध्यमिक से कम है और आधे से अधिक लोग गरीबी में गुजारा करते हैं।
उन्होंने कहा कि गंभीर मानसिक रोगों को चीन के आधारभूत स्वास्थ्य देखभाल में सम्मिलत किया गया गया है। लगभग एक तिहाई प्रांतीय क्षेत्रों ने गंभीर मानसिक रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए विशिष्ट नीतियों का निर्माण किया है।
चीन में फिलहाल 1,650 पेशेवर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान हैं, जिनमें 228,000 बेड हैं। औसतन 10 हजार लोगों पर लगभग 1.71 बेड उपलब्ध हैं। मनोरोग चिकित्सकों की संख्या 20 हजार से भी अधिक है, जिनमें औसतन प्रति एक लाख व्यक्ति पर लगभग 1.49 मनोरोग विशेषज्ञ हैं।