प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इंडोनेशिया के साथ मिलकर संवाद स्थापित कर रहा है और सरकार बचाव बलों को देश में भेजने की तैयारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया की सरकार ने चीन और अन्य देशों से आग बुझाने के लिए मदद मांगी है, जिसने सिंगापुर व मलेशिया की हवा को प्रभावित कर रखा है।
इंडोनेशिया ने यह निवेदन कई हफ्तों के प्रयास के विफल होने के बाद किया है। सुमात्रा व बोर्नियो द्वीप में लगी आग को बुझाने के लिए उसने सैनिकों सहित 25 हजार कर्मचारियों व दर्जनों विमानों को तैनात किया, लेकिन नतीजा सिफर निकला।
हुआ ने कहा, “इंडोनेशिया के आग्रह पर चीन बेहद ध्यान दे रहा है।”
सुमात्रा व बोर्नियो में साल 1990 से लेकर अब तक आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस साल आग लगने की घटना अल नीनो के कारण हुई।