नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्वीडन दूतावास 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक स्वीडन इंडियन नोबेल मेमोरियल सप्ताह 2015 मनाएगा। यह सप्ताह 10 भारतीय शहरों मुम्बई, अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, गुवाहाटी तथा नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इसमें संगोष्ठी, गोल मेज, सम्बोधन, अंतर-कॉलेज क्विज प्रतियोगिता सम्मिलित होंगे।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, सप्ताह के दौरान अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कारों के बारे में जानकारी दी जाएगी और तकनीकी, नवाचारों और उद्यमिता का उत्सव मनाया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि इस दौरान कार्यक्रमों की श्रंखला में स्वीडन की फिल्मों का फेस्टिवल, दिल्ली में नोबेल मेमोरियल दीवार, नोबेल सेफ मार्क फीनिक्स के साथ मास्टर क्लास, एसईए के साथ भारत-स्वीडन नवाचार एक्सिलरेटर, फोटो प्रतियोगिता – ब्लूएंडयेलो और स्वीडन भारत नोबेल मेमोरियल क्विज, जो 10 शहरों में आयोजित की जाएगी।
इस दौरान भारत में स्वीडन के ज्ञान को बढ़ावा दिया जाएगा और स्वीडन की कम्पनियों के नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। नोबेल मेरोरियल सप्ताह का उद्देश्य अपने बुनियादी मूल्यों को प्रदर्शित करने के साथ ही विशिष्ट रूप से भारत के साथ भागीदारी को सुदृढ़ करके स्वीडन की भारत में मौजूदा सकारात्मक छवि को बढ़ावा देना है।
बयान में कहा गया है कि आज भारत में स्वीडन की 135 कम्पनियां प्रत्यक्ष रूप से लगभग 150000 लोगों को और अप्रत्यक्ष रूप से आपूर्तिदाता आदि के माध्यम से लगभग 600000 लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैं।
स्वीडन भारत नोबेल मेमोरियल सप्ताह 2015 का यह 9वां संस्करण 12 अगस्त से 16 अक्टूबर तक इंदौर, पुणे, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, अहमदाबाद और नई दिल्ली में मनाया जाएगा।