नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। त्योहारी महीने और ईंधन मूल्य घटने की वजह से सितंबर महीने में घरेलू यात्री कारों की बिक्री 9.48 फीसदी बढ़ी। यह जानकारी शुक्रवार को एक औद्योगिक आंकड़ों से मिली।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में 1,69,590 यात्री कारें बिकीं, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 1,54,898 यात्री कारें बिकीं।
कुल यात्री वाहनों की बिक्री इस दौरान 3.84 फीसदी बढ़कर 2,32,167 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,23,584 थी।
यात्री वाहनों में कारें, उपयोगिता वाहन और वैन आते हैं।
उपयोगिता वाहनों की बिक्री हालांकि 8.56 फीसदी घटकर 48,464 रही। वैन की बिक्री भी 10.1 फीसदी घटकर 14,113 रही।
गत महीने के आंकड़े के मुताबिक, समस्त वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2015 में साल-दर-साल आधार पर 12.07 फीसदी बढ़कर 62,845 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 56,078 थी।
इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 13.04 फीसदी घटकर 49,524 रही, जो एक साल पहले 56,078 थी।
गत महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.06 फीसदी घटकर 15,37,137 रही, जो एक साल पहले 15,53,608 थी।
दोपहिया वाहनों में स्कूटर की बिक्री 6.54 फीसदी बढ़कर 4,62,341 रही, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 21.20 फीसदी घटकर 54,559 रही।
सितंबर महीने में निर्यात 3.54 फीसदी अधिक 3,43,125 वाहनों का हुआ। यह संख्या एक साल पहले 3,31,397 थी।
निर्यात को मिलाकर सितंबर महीने में समस्त प्रकार के वाहनों की कुल बिक्री 0.45 फीसदी घटकर 18,81,673 रही, जो एक साल पहले 18,90,218 थी।