विद्रोहियों द्वारा संचालित डीएएन समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित एक बयान में जखारचेको ने कहा, “आज, संघर्ष विराम को लेकर मैंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया और हम समयबद्ध तरीके से इसे लागू करना शुरू करेंगे।”
छोटे हथियारों की वापसी पर समझौते के तहत यूक्रेन सरकार व विद्रोही बल टैंकों, मोर्टारों व 100 मिलीमीटर कैलिबर से कम की क्षमता वाले हथियारों को संपर्क रेखा से 15 किलोमीटर पीछे ले जाएंगे।
बेलारूस की राजधानी मिंस्क में यूक्रेन संकट पर त्रिपक्षीय संपर्क समूह की बैठक के दौरान मंगलवार को यह समझौता हुआ।
यूक्रेन, रूस व यूरोप में सुरक्षा व सहयोग के लिए संगठन के प्रतिनिधियों ने मिंस्क में हुई बैठक में हिस्सा लिया।
समझौते के क्रियान्वयन के लिए लुहांस्क क्षेत्र में विद्रोहियों के नेता इगोर प्लॉटनेस्काई द्वारा भी मंजूरी दी जानी चाहिए।