मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया के पहाड़ी इलाके में एक कमान चौकी व आतंकवादी नियंत्रण केंद्रों सहित आतंकवादियों के आठ ठिकानों पर हमले किए गए और उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया।
मंत्रालय ने 46 सेकंड का एक वीडियो फुटेज भी जारी किया, जिसमें विभिन्न इलाकों में दर्जनों ठिकानों पर हमलों को दिखाया गया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि सीरिया सरकार के सुरक्षाबलों द्वारा हवाई टोह लेने और आंकड़े इकट्ठे करने के बाद हमलों को अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं व उसके आसपास के इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकॉव ने बुधवार को एक बार फिर इस बात को दोहराया कि सीरिया में रूस के हवाई हमले अस्थायी होंगे, केवल सीरियाई सेना द्वारा किए जा रहे आक्रामक अभियानों की अवधि तक ही।