Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ‘परमाणु क्षमता विकसित करना पाकिस्तान की मजबूरी थी’ | dharmpath.com

Thursday , 23 January 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘परमाणु क्षमता विकसित करना पाकिस्तान की मजबूरी थी’

‘परमाणु क्षमता विकसित करना पाकिस्तान की मजबूरी थी’

इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को आत्मरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने की मजबूरी में परमाणु क्षमता विकसित करनी पड़ी।

इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को आत्मरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने की मजबूरी में परमाणु क्षमता विकसित करनी पड़ी।

‘डॉन आनलाइन’ के अनुसार एजाज ने संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को परमाणु हथियार उन्मूलन के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर हुए एक कार्यक्रम में यह बात कही।

एजाज ने कहा कि यह एक अस्तित्ववादी फैसला था जिसे पाकिस्तान को दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थायित्व को बरकरार रखने के लिए करना पड़ा।

एजाज ने इस बात को रेखांकित किया कि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंडे में आज भी सर्वोच्च प्राथमिकता भेदभावरहित, सार्वभौम और समग्र परमाणु निरस्त्रीकरण ही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस लक्ष्य का समर्थन करता है।

चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु हथियार के मामले में संयम और जिम्मेदारी की नीति पर अमल करता रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नीति का आधार कश्मीर के मुख्य मुद्दे समेत सभी मसलों को हल कर दक्षिण एशिया में शांति और स्थायित्व लाना है।

‘परमाणु क्षमता विकसित करना पाकिस्तान की मजबूरी थी’ Reviewed by on . इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को आत्मरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने की मजबूरी में परमाणु क्ष इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को आत्मरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने की मजबूरी में परमाणु क्ष Rating:
scroll to top