लॉस एंजेलिस, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन चैनल एबीसी ने अपने टेलीविजन शो ‘नाइटलाइन’ में प्रियंका चोपड़ा की जगह पूर्व विश्व सुंदरी युक्ता मुखी की तस्वीर प्रसारित करने के लिए उनसे माफी मांगी है, जिसे प्रियंका ने स्वीकार कर लिया है।
वाकया एबीसी के ‘नाइटलाइन’ शो से संबंधित है, जिस पर प्रियंका मौजूद थीं। शो के दौरान चैनल ने प्रियंका (33) के प्रसिद्ध होने से संबंधित एक क्लिप चलाई। इस क्लिप में उनकी बजाय 1999 की विश्व सुंदरी युक्ता मुखी की तस्वीर थी।
एबीसी नेटवर्क ने ट्विटर पर इस गलती के लिए प्रियंका से माफी मांगी और इसकी दुरुस्त प्रति अपलोड की।
बाद में प्रियंका ने इस गलती को सुधारने के लिए नेटवर्क का शुक्रिया अदा किया।