लॉस एंजेलिस, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘किंग कोंग’ और ‘द टॉवरिग इंफर्नो’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले ब्रिटिश निर्देशक जॉन गुइल्लेर्मिन नहीं रहे। वह 89 वर्ष के थे।
जॉन के दोस्त निक रेडमैन ने वेबसाइट ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ से इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जॉन ने अपनी अंतिम सांस यहां इस सप्ताह की शुरुआत में अपने घर में ली।
जॉन को बतौर फिल्मकार ‘शाफ्ट इन अफ्रीका’, ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘स्काईजैकेड’, ‘शीना’, ‘टू टार्जन’ जैसी मारधाड़ व रोमांच वाली फिल्मों और ‘किंग कोंग लाइव्स’ सीक्वल के लिए जाना जाता है।
उन्होंने अपने करियर में ऑर्सन वेल्स, पॉल न्यूमैन, जेसिका लैंग, फ्रेड एस्टायर, पीटर ओटुले और फाये दुनावे जैसे कलाकारों के साथ काम किया।
लंदन में जन्मे जॉन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज में पढ़ाई की और फ्रांस में निर्देशन करियर की शुरुआत करने से पूर्व रॉयल एयर फोर्स में काम किया।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘टोरमेंट’ का निर्देशन 1950 में किया था।
जॉन के दोस्त रेडमैन ने कहा, “वह एक कड़क मिजाज, लेकिन बहुत प्यारे व्यक्ति थे। वह हरत तरह से हॉलीवुड निर्देशक, हालीवुड हस्ती थे, लेकिन उनमें बहुत ज्यादा यूरोपीय संवेदनशीलता थी। वह बहुत ही शिष्ट व्यक्ति थे। उन्होंने कुछ बहुत ही कमाल की फिल्में बनाई हैं।”