नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को कहा कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर मामूली 0.44 फीसदी बढ़ी।
आलोच्य महीने में कंपनी ने 6,06,744 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 6,04,052 वाहन बेचे थे।
छह लाख का आंकड़ा कंपनी ने इससे पहले तीन बार पार किया है – सितंबर 2014 (6,04,052), मई 2014 (6,02,481) और अक्टूबर 2013 (6,25,420)।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, “हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 52 फीसदी और 125 सीसी सेगमेंट में करीब 50 फीसदी कर ली है।”
कंपनी ने कहा, “हीरो के लिए यह गतिविधयों से भरा महीना रहा। कोलंबिया के विला रिका में हीरो मोटोकॉर्प के पहले वैश्विक विनिर्माण संयंत्र का संचालन सितंबर के शुरू में चालू हुआ।”