नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के नागरिकों द्वारा विदेश में जमा किए काले धन को वापस लाने की मुहिम के तहत 638 लोगों ने कुल 3,770 करोड़ रुपये (58 करोड़ डॉलर) विदेश में जमा रखने की घोषणा की। यह बात गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कही गई।
काले धन की घोषणा करने के लिए एमनेस्टी योजना की अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो गई। इस अवधि के अंदर विदेश में काला धन रखने की घोषणा करने वाले को 31 दिसंबर से पहले संपत्ति पर 30 फीसदी कर और अतिरिक्त 30 फीसदी जुर्माना देना होगा। काले धन की घोषणा करने की अवधि एक जुलाई से शुरू हुई थी।
सरकार के पास विदेश में जमा काले धन के बारे में कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है, लेकिन अनाधिकारिक अनुमानों के मुताबिक यह राशि 466 अरब डॉलर से लेकर 1,400 अरब डॉलर तक हो सकती है।