मनीला, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलिपीन्स के बासिलान प्रांत में गुरुवार को एक सरकारी अधिकारी के काफिले में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, वारदात बासिलान की राजधानी इसाबेला शहर में हुई।
इसाबेला शहर के पुलिस प्रमुख अलबर्ट लारुबिस ने बताया कि विस्फोट महापौर शेरिलिन सांतोस-अकबेयर के घर के सामने हुआ।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बम सड़क पर खड़े एक तिपहिया वाहन में लगाया गया था।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट उप महापौर अब्दुलबाकी अजिबोन के काफिले में हुआ। काफिले के पीछे के वाहन इसकी चपेट में आ गए।
मृतकों में अजिबोन के दो अनुरक्षक (एस्कोर्ट) और एक आम आदमी शामिल हैं।