कैनबरा, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया का उपभोक्ता नियामक ‘आस्ट्रेलियन कंपिटीशंस एंड कंज्यूमर कमिशन (एसीसीसी)’ ने गुरुवार को कहा कि वह फोक्सवैगन द्वारा देश में बेचे जाने वाली डीजल कारों में डिफीट डिवाइस लगाने की संभावना की जांच करेगा।
डिफीट डिवाइस सॉफ्टवेयर के कारण कारें उत्सर्जन जांच के दौरान उत्सर्जन स्तर कम दिखाती हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एसीसीसी अध्यक्ष रोड मिम्स ने कहा कि दोषी पाए जाने पर फोक्सवैगन समूह पर प्रत्येक प्रभावित कार के लिए 7,76,000 डॉलर जुर्माना लगाया जाएगा।
सिम्स ने कहा कि इस जांच में एसीसीसी आस्ट्रेलिया के उपभोक्ता कानून (एसीएल) लागू करेगा।
उन्होंने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, “आस्ट्रेलिया के डिजाइन नियमों के मुताबिक डिफीट डिवाइस का उपयोग मना है।”
फोक्सवैगन आस्ट्रेलिया ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आस्ट्रेलिया में कारों में डिफीट डिवाइस का उपयोग किया गया है या नहीं।
सिम्स ने यह भी कहा कि फोक्सवैगन समूह यदि जल्द सूचना उपलब्ध नहीं कराता है, तो एसीसीसी खुद कदम उठाएगा।