कोलकाता, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के पर्यटन को बढ़ावा देंगे। इससे संबंधित विज्ञापन की शूटिंग अक्टूबर में होगी।
राज्य के पर्यटन मंत्री ब्रत्य बसु ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शाहरुख विज्ञापन की शूटिंग के लिए अक्टूबर के तीसरे सप्ताह कोलकाता पहुंचेंगे। वह पहले से ही पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं।
बसु ने कहा कि विज्ञापन के जरिये बंगाल की विविधता को दर्शाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आठ करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। विज्ञापन में उत्तरी बंगाल और दार्जिलिंग की पहाड़ियों के अलावा, बोलपुर में शांति निकेतन और तटीय क्षेत्रों को दर्शाया जाएगा।