Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नवरात्रों के दौरान मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » धर्मंपथ » नवरात्रों के दौरान मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था

नवरात्रों के दौरान मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था

templsecurityजम्मू। आतंकी धमकियों के बीच अगले सप्ताह से शुरू होने वाले पवित्र नवरात्रों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। नवरात्रों के दौरान धार्मिक स्थलों बावे वाली माता, श्री रघुनाथ मंदिर, रणवीरेश्वर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बलों की तैनाती को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस समाज सेवी संगठन [एनजीओ] व सिविल डिफेंस के वालंटियर्स का सहयोग ले रही है।

नवरात्र के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए एसएसपी जम्मू राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी एसपी, डीएसपी व एसएचओ को बुलाया गया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि नवरात्रों में बावे वाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। ऐसे में भीड़ की शक्ल में शरारती तत्व किसी प्रकार की वारदात को अंजाम न दे, इसलिए मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। शहर के अन्य मंदिरों के आसपास भी पुलिस व अर्ध सैनिक बलों की तैनाती कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। शहर के प्रवेश द्वारों और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्तनाके लगाए जाएंगे। सादा कपड़ों में जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके। नवरात्रों में शहर के प्रमुख मंदिरों हरी की पौढ़ी, श्री रघुनाथ मंदिर, पीर खो मंदिर व रणवीरेश्वर मंदिर में मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।

नवरात्रों के दौरान मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था Reviewed by on . जम्मू। आतंकी धमकियों के बीच अगले सप्ताह से शुरू होने वाले पवित्र नवरात्रों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। नवरात्रों के दौरान जम्मू। आतंकी धमकियों के बीच अगले सप्ताह से शुरू होने वाले पवित्र नवरात्रों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। नवरात्रों के दौरान Rating:
scroll to top