मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख देखा गया।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.23 बजे 148.30 अंकों की तेजी के साथ 26,303.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.00 अंकों की तेजी के साथ 7,968.90 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 189.36 अंकों की तेजी के साथ 26,344.19 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.15 अंकों की तेजी के साथ 7,992.05 पर खुला।