नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा 3.69 लाख करोड़ रुपये है, जो वार्षिक लक्ष्य 5.56 लाख करोड़ रुपये का लगभग 66.5 प्रतिशत है।
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा 3.69 लाख करोड़ रुपये है, जो वार्षिक लक्ष्य 5.56 लाख करोड़ रुपये का लगभग 66.5 प्रतिशत है।
लेखा महानियंत्रक की ओर से बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा वार्षिक लक्ष्य के 74.9 प्रतिशत पर पहुंच गया था।
आंकड़े के अनुसार, अप्रैल-अगस्त के दौरान सरकार की राजस्व प्राप्तियां 3.45 लाख करोड़ रुपये रहीं, जो वार्षिक लक्ष्य 11.41 लाख करोड़ रुपये का 30.3 प्रतिशत है।
राजस्व प्राप्तियां, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को लाभांश के रूप में हस्तांतरित किए गए 65,896 करोड़ रुपये के अधिशेष के कारण बढ़ी हैं।
अगस्त तक सरकार का कुल खर्च 7.32 लाख करोड़ रुपये या वार्षिक बजट अनुमान का 41.2 प्रतिशत रहा।
पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान कुल खर्च बजट अनुमान का 37.5 प्रतिशत था।
अप्रैल-जुलाई के दौरान राजकोषीय घाटा 3.85 लाख करोड़ रुपये, या वार्षिक लक्ष्य का 69.3 प्रतिशत था।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि आरबीआई द्वारा अल्पकालिक उधारियों पर ब्याज दर घटाकर 6.75 प्रतिशत करने के बाद महंगाई घटेगी और इससे होने वाले लाभ को संयोजित कर सरकार अपने राजकोषीय घाटा लक्ष्य को पूरा करने के लिए बचनबद्ध है।