जेनेवा, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बुधवार को जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूची में भारत 16 पायदान मजबूत होकर 55वें पर आ गया है।
विश्व आर्थिक मंच ने बुधवार को वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट 2015-16 जारी की, जिसमें विभिन्न देशों की प्रतिस्पर्धात्मकता के आधार पर उसकी रैकिंग की गई है।
इस सूची में भारत को 55वें स्थान पर रखा गया है। सूची में अव्वल रहे 10 देशों में प्रथम स्थान पर स्विट्जरलैंड, दूसरे पर सिंगापुर, तीसरे पर अमेरिका, चौथे पर जर्मनी, पांचवें पर नीदरलैंड, छठे पर जापान, सातवें पर हांगकांग, आठवें पर फिनलैंड, नौवें पर स्वीडन और दसवें पर ब्रिटेन है।
सूची में चीन को 28वें, ब्राजील को 75वें और पाकिस्तान को 126वें स्थान पर रखा गया है।
विश्व आर्थिक मंच के आधिकारिक वेबसाइट पर भारत के बारे में कहा गया है, “लगातार पांच साल तक गिरावट दर्ज करने के बाद भारत 16 पायदान ऊपर चढ़कर 55वें पर पहुंच गया है।”
वेबसाइट पर कहा गया है, “यह नाटकीय बदलाव प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के चुनाव के बाद पैदा हुई लहर से आया है, जिनकी कारोबार हितैषी, विकासपरक और भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों से कारोबारी समाज में सरकार के प्रति सोच बदली है।”