नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। दूरसंचार विभाग ने एक मात्र आपात नंबर के भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
पहले मौजूद आपात नंबर अगले एक साल तक बने रहेंगे।
100, 101, 102 और 108 जैसे सभी मौजूदा आपात नंबरों को द्वितीयक नंबर के तौर पर बरकरार रखा जाएगा और इन्हें एक मात्र आपात नंबर 112 में अग्रसारित कर दिया जाएगा।
विभाग ने कहा, “इन नंबरों को (जनजागरूकता अभियान चलाने के बाद) चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया जाएगा।”
विभाग ने हालांकि ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) वाले मोबाइल फोन के ट्राई के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।