अहमदाबाद / नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आज 33वां स्थापना दिवस है और इस मौके पर अहमदाबाद में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह के शामिल होने की संभावना है।
अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं में से सिर्फ राजनाथ सिंह को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि इस कायर्क्रम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने हाल ही में पार्टी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति में मोदी को शामिल किया है।
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षा को वस्तुत: स्वीकार करते हुए कहा था कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह ‘भारत माता’ का कर्ज चुकाए। उन्होंने कहा था, न सिर्फ मोदी, बल्कि हर बच्चे और नागरिक का भारत माता के प्रति ऋण है… यह उसका कर्तव्य है कि जब भी अवसर आए, वह उसे चुकाए… राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार होने का साफ संकेत देते हुए मोदी ने कहा था, हर किसी को यह ऋण चुकाना है… मुझे उम्मीद है कि भारत माता आशीर्वाद देती है और कोई व्यक्ति कर्ज चुकाए बिना नहीं जाता।